लखनऊ, दिसम्बर 25 -- लखनऊ। आज से लंबी दूरी का सफर करना महंगा हो जाएगा। रेलवे की ओर से बढ़ाया गया किराया गुरुवार से लागू हो जाएगा। बढ़े किराए के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जम्मू, भोपाल आदि लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब पर 10 से 25 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मासिक सीजन टिकट(एमएसटी) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। संशोधित व्यवस्था के अनुसार उपनगरीय (सबअर्बन) सेवाओं तथा मासिक सीजन टिकट के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है। इसी तरह सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराया पूरी तरह यथावत रखा गया है। सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर केवल 1 पैसा प्रति किलोमीटर की मामूली वृद्धि की गई है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर तथा एसी श्रेणियों ...