संवाददाता, अक्टूबर 26 -- दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर बस में रविवार की अल सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पास तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। धुआं निकलते देख चालक ने बस रोक दी और आनन-फानन उसमें बैठे लोगों को उतारा गया। बस में 39 लोग सवार थे। इस बीच पुलिस और दमकल टीम को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मोबीन अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस बीच पूरी बस आज का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से बड़ी घटना होने से बच गई। यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष क...