शुभ्रांशु शेखर, दिसम्बर 3 -- लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जाम और सड़क दुर्घटनाओं से निजात के लिए तीन अंडरपास बनाए जाएंगे। ये सफेदाबाद, दादरा और भिटरिया में बनाए जाएंगे। इनमें से दो केवल हल्के वाहनों के लिए होंगे। तीसरे को भारी वाहनों के हिसाब से भी बनाया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के लखनऊ कार्यालय ने तीनों का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भेज दिया है। वहां से सहमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। अयोध्या हाईवे पर भिटरिया के पास बनाया जाने वाला अंडरपास 950 मीटर लंबा और 05.50 मीटर ऊंचा होगा। इसे इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि यहां से भारी वाहन भी आसानी से निकल जाएं। अभी भिटरिया के पास भारी वाहनों के मुड़ने से अन्य वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग जाता है। हादसे की भी आशंका बनी रहती है। अंडरपास बनने के बाद यह समस्या नहीं ...