नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- यूपी की धर्मनगरी अयोध्या, प्रयागराज और काशी तक पहुंचने के लोगों को अब घंटों सफर नहीं करना पड़ेगा। योगी सरकार इन तीनों शहरों में पहुंचने के लिए लोगों को बुलेट ट्रेन की सुविधा देने जा रही है। आवास विभाग ने मेट्रो रेल कार्पोरेशन के सहयोग से विजन-2047 में इसकी व्यवस्था की है। यूपी के धार्मिक नगरी में देश दुनिया से लोगों के आने की होड़ मची हुई है। इन शहरों में पहुंचने के लिए अभी हवाई मार्ग के साथ ही ट्रेन और बस की सुविधा है। अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में आने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। राज्य सरकार की ओर से इन शहरों में विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। होटल के साथ मॉल और अन्य आधुनिक सुविधाएं दी जा रही है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी भी शामिल है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभागों को विजन डाक्यूमेंट-204...