लखनऊ, अक्टूबर 7 -- आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के पावन अवसर पर मंगलवार को न्यू हैदराबाद, फूल वाले पार्क स्थित वाल्मीकि कल्याण मंडप में 23 कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से आयोजित किया गया। एक भव्य समारोह में सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया। महर्षि वाल्मीकि निर्धन कन्या विवाह समिति की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने शामिल होकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह की प्रशंसा की। इस अवसर पर भंडारा और मेला का भी आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष पुजारी राजेश वाल्मीकि ने बताया कि समिति की ओर से यह विवाह समारोह का तेरहवां वर्ष है। समिति का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है जो अपनी बेटि...