लखनऊ, दिसम्बर 19 -- जोन-6 स्थित घैला में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर 25 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को पांच घंटे का मॉक ड्रिल चलाया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना को देखते हुए नगर निगम किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं करना चाहता है। देशभर से बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने की संभावना के बीच शुक्रवार को नगर आयुक्त ने तैयारियों की गहन समीक्षा की और ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। हवाई अड्डे से प्रेरणा स्थल तक रूट निरीक्षण नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर प्रेरणा स्थल तक के सभी प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रही। इस दौरान न केवल रूट विजिट किया गया, बल्कि करीब पांच घंटे तक लगातार मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। दोपहर त...