लखनऊ, सितम्बर 27 -- प्राइमरी स्कूल के शिक्षक चयन और प्रोन्नत वेतनमान के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। मानव संपदा पोर्टल पर वेतनमान के लिये बना आईकन नहीं खुल रहा है। करीब छह माह पहले ऑनलाइन आवेदन के निर्देश दिये गए थे। अलग-अलग शिक्षक संगठन धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 1550 प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूल के करीब एक हजार शिक्षक चयन और प्रोन्नत वेतनमान के पात्र हैं। करीब छह माह पहले विभागीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि चयन वेतनमान और प्रोन्नत वेतनमान के लिये शिक्षकों को अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करने पर ही लाभ मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह शिक्षक बीआरसी पर कई बार ऑफलाइन आवेदन और दस्तावेज दे चुके हैं। सूची भी...