लखनऊ, नवम्बर 5 -- राजेन्द्र नगर में बिजली खंभों से हटेगा इंटरनेट केबल लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजेन्द्र नगर स्थित भारती भवन के आसपास इंटरनेट तारों का मकड़जाल हटाया जाएगा। इससे बिजली उपभोक्ताओं को बेहत बिजली सप्लाई मिल सकें। लेसा ने ब्रांडबैंड कंपनियों को नोटिस भेजकर सात नवम्बर तक इंटरनेट केबल को सही करने का निर्देश दिया है। अन्यथा आठ जुलाई को लेसा सभी तार हटा देगा। रेजीडेंसी डिवीजन के अधिशासी अभियंता जय प्रकाश ने कहा कि बिजली के खंभों पर केबल के मकड़जाल होने के कारण बिजलीकर्मी ठीक तरीके से अनुरक्षण का कार्य नहीं कर पाते है। इससे आये दिन इंटरनेट के तार और उपकरण में स्पार्किग होने के कारण आग लगने की सम्भावना बनी रहती है। विभाग द्वारा पहले भी एयरटेल व जियो फाइबर कंपनी से खंभों पर लगी इंटरनेट केबल को हटाने के लिए कहा गया। इसके बावजूद कुछ नहीं...