लखनऊ, अक्टूबर 20 -- लखनऊ। रेलवे प्रशासन आज दीपावली एवं छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन करेगा। 21 अक्तूबर को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पूजा विशेष गाड़ियां हैं। - ट्रेन नंबर 05023 गोमतीनगर-खातीपुरा पूजा विशेष गाड़ी गोमतीनगर से 23:55 प्रस्थान कर बादशाहनगर, डालीगंज, सीतापुर, बरेली एवं मुरादाबाद होते हुए चलाई जायेगी। -01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17:30 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोंडा, लखनऊ जं एवं कानपुर सेंट्रल होते हुए चलाई जायेगी। -05062 टनकपुर-अछनेरा पूजा विशेष गाड़ी टनकपुर से 04:35 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी एवं कासगंज होते हुए चलाई जायेगी। -09196 मऊ-बड़ोदरा पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 23:45 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, बनारस, प्रयागराज जं., टूण्डला ...