लखनऊ, दिसम्बर 26 -- 21 साल से फरार था निजी कम्पनी का यह निदेशक आरोपी कई आरोपी पहले जेल जा चुके,ईओडब्ल्यू ने दिल्ली से पकड़ा लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेशीय इन्डस्ट्रियल एण्ड इन्वेस्टमेंट कारपोरेसन ऑफ यूपी (पिकप) से 450 करोड़ रुपए लेकर हड़पने के एक और आरोपी सुमज जैन को ईओडब्ल्यू ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। सुमज प्रीमियम इंटरनेशनल फाइनेंस कम्पनी का निदेशक है। इस मामले में वर्ष 2004 में गोमतीनगर में 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब से यह आरोपी फरार चल रहा था। 450 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा होने की वजह से शासन ने इसकी जांच ईओडब्ल्यू को दे दी थी। इसमें कई निजी कम्पनियों ने पिकप के अफसरों से मिलीभगत कर करोड़ों रुपये का ऋण स्वीकृत करा लिया था। बाद में इसकी किस्तें जमा करना बंद कर दिया था। आरोपियों ने ब्याज सहित करीब चार अरब 50 करोड़ 76 लाख 830 रुपए नह...