लखनऊ, नवम्बर 28 -- - मेटा अलर्ट के बाद वजीरगंज पुलिस हुई सक्रिय आनन फानन छात्र को पहुंचाया अस्पताल - एक दोस्त, युवती और घरवालों को का नाम लेते इंस्टा पर डाला था वीडियो, खा ली गोलियां लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मेटा अलर्ट के बाद गुरुवार रात वजीरगंज पुलिस की तत्परता से पांच मिनट में मेडिकल (नीट) की तैयारी कर रहे छात्र शाकिब अंसारी को बचा लिया गया। उसने रोते हुए इंस्टाग्राम पर एक दोस्त, युवती और घरवालों को खुश रहने की बात करते एक वीडियो रात 08 बजकर 11 बजे डाला था। मेटा से इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी को अलर्ट मिला। उन्होंने पुलिस टीम को लगाकर लोकेशन के आधार पर पांच मिनट के अंदर छात्र को खोज निकाला और अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। जानकारी होने पर छात्र के परिवारीजनों ने इंस्पेक्टर और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इंस्पेक्टर के मुताबिक छ...