लखनऊ, अगस्त 9 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी के मोहद्दीनपुर गांव में दो युवकों में हुई कहासुनी के बाद शनिवार सुबह दबंग युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिता की लाइसेंसी दोनाल बंदूक से एक युवक के कमर से सटाकर गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर दौड़े परिजनों ने घायल को सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी युवक भाग निकले। पुलिस ने असलहा बरामद कर आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के मुताबिक मोहद्दीनपुर निवासी अनिल गौतम (25) वायरिंग कारीगर है। शुक्रवार को गांव निवासी दोस्त सचिन राजपूत के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। शनिवार की सुबह भी दोनों के बीच कहासुनी ...