लखनऊ, मई 30 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद से अवैध संबंध के शक में साढू को अगवा करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम को अपहरण करने के बाद फोन कर फिरौती भी मांगी गई थी। इंस्पेक्टर आनन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि गहदो निवासी सुरेंद्र यादव का बुधवार शाम अपहरण हुआ था। आरोप सुरेंद्र के साढ़ू उमेश यादव और उसके दोस्तों पर था। इस बीच आरोपितों ने फोन कर फिरौती भी मांगी। जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मोबाइल लोकेशन की मदद से सुरेंद्र को माल रामपुर स्थित बाग से मुक्त कराया गया। वहीं, अपहरण में शामिल उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल राकेश, रामगोपाल, वीरपाल और बलराम की तलाश की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...