लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता एक दिवसीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाली आलराउंडर दीप्ति शर्मा शुक्रवार को लखनऊ पहुंची। यहां पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में मीडिया से बातचीत में दीप्ति ने कहा कि सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं था। वहां से मिली जीत ने टीम को उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब खेलने उतरे तो हम जीत के इरादे से उतरे। हर खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया और हम चैंपियन बन सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों से सहज बातचीत हुई। अंत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा दिये जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इसके लिए तैयार रहूंगी। मुझे जो जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे बेह...