लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ घराने की समृद्ध कथक परंपरा के सुविख्यात कथाकाचार्य पंडित लच्छू महाराज को कथक की मनोरम संरचनाओं से नमन किया गया। पंडित लच्छू महाराज की स्मृति में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं कथक केंद्र द्वारा दो दिवसीय पारंपरिक कथक नृत्य कार्यक्रम नमन- परंपरा कथक की का आयोजन संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में किया गया। नमन कार्यक्रम में कथक के पारंपरिक पक्ष को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का संयोजन किया गए तथा कथक के तीनों घरानों लखनऊ घराना, बनारस घटना और जयपुर घराना का प्रतिनिधित्व किया गया। नमन का शुभारंभ कथक केंद्र, लखनऊ की श्रुति शर्मा और नीता जोशी के निर्देशन में प्रशिक्षित कलाकारों ने श्री कृष्ण वंदन पर आधारित प्रस्तुति से किया। इसके बाद श्रुति शर्मा के निर्देशन में बंदिश बादल गरज नव घोर की प्रस्तुति से कलाकारों ने मन मोह ...