गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही प्रदेश की राजधान लखनऊ के साथ प्रयागराज और कानपुर की उड़ान शुरू हो सकती है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट प्राधिकरण से संपर्क किया है। एक कंपनी ने अपना प्रस्ताव भी दिया है, जिसमें 54 सीटर विमान की सेवा शुरू करने की बात कही है। हिंडन एयरपोर्ट से अभी बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पटना, वाराणसी, इंदौर, गोवा, भुवनेश्वर, जयपुर, नांदेड़, आदमपुर, किशनगढ़, अजमेर, लुधियाना व बठिंडा की उड़ान मिल रही है। सांसद अतुल गर्ग कई बार लखनऊ और प्रयागराज की उड़ान शुरू करने के लिए अधिकारी व नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। दीवाली से पहले दिल्ली में हुई बैठक में भी उन्होंने दोनों शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए कहा था। सूत्रों की माने तो स्टार एयर कंपनी ने लखनऊ, प...