लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपीसीडा ने राज्य में पांच लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग इकाइयों को मंजूरी दे दी। इनमें लखनऊ के सरोजनी नगर में प्राइम शिफ्ट लॉजिस्टिक्स, गाजियाबाद के मोदीनगर में इंटास फार्मास्यूटिकल्स तथा एसपी लॉजिस्टिक्स, रामपुर के बिलासपुर में दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल व ग्रेटर नोएडा में फेयर एक्सपोर्ट्स द्वारा परियोजनाएं शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं के जरिए 400 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा। परियोजनाएं प्रदेश में आधुनिक लॉजिस्टिक्स संरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी अहम भूमिका निभाएंगी। Rs.2,556 करोड़ निवेश की 38 परियोजनाओं को मंज़ूरी, 523.86 एकड़ में होगा विकास यूपीसीडा ने कुल 38 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। ये परियोजनाएं कुल 523.86 एकड़ भूमि पर विकसित होंगी। इनमें Rs.2,556 करोड़ का निवेश प्रस्...