प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में बुधवार से ओपेन स्टेट आमंत्रण महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। लखनऊ छात्रावास, स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजबान प्रतापगढ़ की टीमों ने जीत से आगाज किया। सुबह डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार, एसडीएम सदर शैलेन्द्र वर्मा और बीएसए भूपेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। पहला मैच लखनऊ छात्रावास और वाराणसी मंडल के बीच खेला गया। इसे लखनऊ छात्रावास ने 25-17, 26-24 से जीत लिया। दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और लखनऊ मंडल के बीच खेला गया। इसे स्पोर्ट्स कॉलेज ने 25-6, 25-5 के अंतर से अपने नाम किया। तीसरा मैच मेजबान प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के बीच खेला गया। प्रतापगढ़ की टीम ने 25-17, 26-24 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। जिला खेल अधिका...