लखनऊ, मई 14 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारतीय सेना सबसे मजबूत, सशक्त और बहादुर है। हम सभी को अपनी सेना की बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने लखनऊ, सहारनपुर, कन्नौज, इटावा, वाराणसी, संत कबीरनगर जिले में नए मिलिट्री स्कूल खोले की मांग करते हुए कहा कि जिससे देश की अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली ताकतों को सही में निर्णायक जवाब दिया जा सके। अखिलेश ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि यह परंपरा देश की आजादी से लेकर निरंतर चल रही है। उत्तर प्रदेश में सच्चे देशप्रेमियों की, जो अनंत गौरवशाली परंपरा स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर आज तक रही है। आशा है कि वर्तमान संवेदनशील सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए...