अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ, आगरा, गोरखपुर के अलावा अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण भी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) गठित करने वाला प्राधिकरण बनने जा रहा है। पीएमयू प्राधिकरण की योजनाओं की कार्ययोजना तैयार करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने और प्रमुख योजनाओं की निगरानी करने से लेकर तकनीकी डेटा की व्याख्या करने का काम करेगी। एडीए में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कुलदीप मीणा ने पहली बार आधुनिक कार्यशैली के लिए पीएमयू के गठन का निर्णय लिया। एडीए द्वारा शासन की नीतियों के दृष्टिगत कई नवीन एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन पर कार्य किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से अलीगढ़ नगर के औद्योगिक/ व्यापारिक परिदृश्य के दृष्टिगत लॉजिस्टिक के सुदृढ़ीकरण के लिए ट्रान्सपोर्ट नगर का विकास का...