भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। लखनऊ से बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को भागलपुर तक विस्तारित किया जाना है। ट्रेन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है। अब मंजूरी लखनऊ डिवीजन से मिलनी है। मंजूरी मिलने के बाद भागलपुर से लखनऊ के बीच ये चौथी ट्रेन होगी। बताया जा रहा है कि ये लखनऊ से भागलपुर के बीच पहली दैनिक ट्रेन भी होगी। जिसे इंटरसिटी की तरह संचालित किया जाएगा। इस ट्रेन का लाभ भागलपुर सहित बांका, मुंगेर व सुल्तानगंज के लोगों को भी मिलेगा। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि मंजूरी के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। यह दूसरे जोन का मामला है। इसलिए बोर्ड के स्तर से निर्णय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...