पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता सोना लखटकिया होने की कगार पर है पर लोगों में उसके लिए उत्साह कम नहीं हो रहा। वहीं अक्षय तृतीया पर वाहनों की खरीदारी का बाजार उछाल मारने की पूरी उम्मीद है। दो और चार पहिया वाहनों के बारे में अक्षय तृतीया पर खरीदारी को लोग शोरूम में पूछताछ और ज्यादा से ज्यादा जानकारी व ऑफर पूछते नजर आए। अक्षय तृतीय बुधवार यानि तीस अप्रैल को है। कहा जा रहा कि दामों में इजाफे बाद जिन घरों में मांगलिक कार्य हैं वहां तो खरीदारी हो रही है। पर अन्य खरीदार सोने से आंखें चुरा रहे हैं। आलम ये है कि इस बार अक्षय तृतीया पर वाहनों की बुकिंग को लोगों को जमघट दो पहिया व चार पहिया वाहनों के शोरूम पर देखा गया। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन से लेकर कारों तक की बुकिंग के बारे में नई-नई जानकारियां लेने को आतुर लोग सोमवार शाम तक प्रतिष्ठानों...