नई दिल्ली, फरवरी 19 -- Multibagger Stock: तेजी से बदलती दुनिया में सुपरफास्ट रिटर्न देने वाली कम ही स्टॉक हैं। इस लिस्ट में एक नाम पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries) का है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते कुछ साल के दौरान शानदार तेजी देखे को मिली है। बता दें, इस लखटकिया स्टॉक ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।कभी 47 रुपये था शेयरों का भाव 5 साल पहले पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव महज 60 रुपये था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2291 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 साल पहले इस स्टॉक का भाव 47 रुपये के स्तर पर था। जोकि आज 1400 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहा है। यानी इन 6 सालों में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनियों की दहाड़ से गूं...