फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पठानकोट में लकड़ी का व्यापार करने वाली महिला के साथ उनके दो देवरों ने धोखाधड़ी कर उनके पति का प्लॉट बेचकर दो लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक,पठानकोट निवासी किरण सूद के पति की गत वर्ष मौत हो गई थी। उनके पति के नाम सेक्टर- 15ए में 1050 गज का प्लॉट था। यह प्लॉट उनके पति ने वर्ष1986 में खरीदा था। पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसके पति अस्पताल में उपचाराधीन थे तो उसके देवर कमल सूद और प्रदीप सूद ने यह प्लॉट राघवेंद्र सिंह को बेच दिया था, लेकिन इस प्लॉट को बेचने से आई रकम में से उनके पति के हिस्से में आई रकम बैंक खाते में नहीं डाली गई। पीड़ित महिला ने बताया कि जब इस बारे में उन्हें पता चला तो उन्हों...