मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- पुलिस ने लकड़ी व्यापारी पर हथौड़े से हमला कर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश लकड़ी व्यापारी के यहां कई वर्षों से काम करता था। पुलिस ने लकड़ी कारोबारी ममलेश जैन पुत्र पदम जैन के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कांधला- विज्ञाना मार्ग पर हुई मुठभेड़ में बदमाश असलम निवासी सरधना, मेरठ दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक बाइक, हथौड़ी व अवैध असलाह बरामद किया है। शनिवार को महेश जैन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि शाम लगभग 7 बजे मकान के नीचे बनी दुकान पर उसका भाई ममलेश बैठा हुआ था। जिसका आवास भी दुकान के ऊपर ही है।...