रामपुर, जुलाई 10 -- अलीनगर उत्तरी गांव निवासी कारोबारी आसिफ अली की मुंशीगंज तिराहे से आगे लकड़ी की टाल है। जब वह अपनी टाल पर पहुंचे तो देखा कि पिकअप वाहन से आए तीन लोग टाल परिसर में पड़ी लकड़ी लाद रहे हैं। कारोबारी का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने तमंचा और चाकू निकाल लिए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...