रामपुर, अक्टूबर 5 -- रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी प्रेम किशोर वाल्मीकि 45 की पत्नी रीना देवी के अनुसार उनके पति प्रेम किशोर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे गांव के पास बहने वाली भाखड़ा नदी किनारे जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। शाम करीब चार बजे तक जब वह वापस नहीं आए। तब उन्होंने उन्हें खोजना शुरू किया, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने बताया कि नदी किनारे प्रेम किशोर की चप्पल व कुछ दूरी पर लकड़ी काटने का गंडासा व लकड़ी के कुछ ढेर मिले। ग्रामीणों ने प्रेम किशोर के पानी में डूबने की आशंका जाहिर की। इसके बाद सभी लोग रात में कोतवाली आए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...