अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चौकी साधुआश्रण अंतर्गत गांव नगला मीरपुर में सागौन के 43 वृक्षों का अवैध कटान करने पर वन रक्षक बीट प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। हरदुआगंज बीट प्रभारी अंकित शर्मा ने बताया कि नगला मीरपुर में 26 अक्टूबर को वह मुखबिर की सूचना पर हमराह महेश चंद्र शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे जहां नीरज कुशवाहा व चंद्रभान पुत्र श्यौदान सिंह, रघुनंदन पुत्र गिदरपाल निवासी नगला मीरपुर निवासी तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने 25 अक्टूबर रात को बिना विभागीय अनुमति के वृक्ष काटे। कटे वृक्ष आरोपी के खेत में पड़े पाए गए। वन रक्षक की तहरीर पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 व 10 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। लेखपाल की पत्नी के खाते से उड़े 85 हजार रुपये खैर। इगलास क्षेत्र निवासी पुष्पेन्द्र वार्ष्...