सहरसा, फरवरी 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता । डरहार थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस सहित अन्य संबधित सामान भी बरामद हुआ। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की डरहार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की कटियाही वार्ड तीन निवासी विकाश कुमार अपने पिता पुनांनद बढई के साथ मिलकर लकड़ी के दुकान में अवैध हथियार का निर्माण कर रहा है।एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में डरहार पुलिस के साथ टीम बनाकर छापामारी किया गया।छापामारी के क्रम में एक कार्यरत सक्रिय मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। साथ ही पूर्ण निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाला औजार के साथ विकास कुमार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक व्यक्ति भागने ...