मुंगेर, दिसम्बर 20 -- धरहरा, एक संवाददाता। जंगल से कीमती लकड़ी की तस्करी रोकने गई वन विभाग की टीम पर तस्करों ने मानगढ-सिंघिया पथ पर ईंट चिमनी के पास शुक्रवार तड़के करीब चार बजे र पथराव किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए। जबकि विभागीय वाहन के आगे और पीछे का शीशा टूट गया। रेंजर जंग बहादुर राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मानगढ- सिंघिया पथ पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान अवैध लकड़ी लदे आठ टमटम को रोका गया। कार्रवाई होते देख दो टमटम चालक वाहन समेत फरार हो गए, जबकि छह चालक टमटम छोड़कर भाग निकले। जब वनकर्मी जब्त टमटम लेकर वापस लौट रहे थे, तभी फरार चालक और उनके साथियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव में वन सिपाही विवेक कुमार का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं अभिषेक कुमार, राकेश कुमार और आदेश कुमार को आंशिक चोट...