मुंगेर, दिसम्बर 20 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा और आसपास के इलाकों में अवैध लकड़ी तस्करी और पत्थर-मिट्टी उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करना वन विभाग और पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है। बीते कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब माफियाओं ने कार्रवाई रोकने पहुंची टीम पर हमला बोल दिया। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्पष्ट है कि अवैध लकड़ी तस्करी और मिट्टी-पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वन विभाग और पुलिस को संगठित माफियाओं के हिंसक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आगे संयुक्त कार्रवाई कर ऐसे तत्वों पर सख्ती से लगाम कसी जाएगी। केस स्टडी-1 धरहरा वन विभाग की टीम ने 19 नवंबर 2024 को अहले सुबह लकड़ी लदे तीन टमटम वाहनों को जब्त किया था। कार्रवाई के दौरान वन माफिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। मुशहरा स्थान से छापेमा...