मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही बांध के नीचे शुक्रवार को अशोक कुमार राणा और उनके पुत्र बाला कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पुलिस के डायल 112 नंबर पर शिकायत करने और स्थानीय लोगों के जुटने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। मामले को लेकर पीड़ित ने सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें तीन नामजद और दस अज्ञात को आरोपित किया है। थाने को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि घटना से पूर्व वह अपनी जमीन पर पुत्र के साथ साफ-सफाई करने गए थे। इसी बीच आरोपित आठ-दस अज्ञात के साथ वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए कहा कि एक लाख रुपये दो नहीं तो हमलोग जमीन दखल कर लेंगे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने हाथापाई करते हुए गेट पर लगे ताला को तोड़कर अपना ताला जड़ दिया। इधर, सि...