बिजनौर, फरवरी 19 -- साहूवाला वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़ी चोरों को पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। वनकर्मियों ने थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। साहूवाला वन रेंज में तैनात वनरक्षक विक्रांत कुमार व आकाश कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति आरक्षित वन क्षेत्र से चोरी से लकड़ी काटकर बाइक पर लादकर ले जा रहे हैं। वनकर्मियों ने गांव चंपतपुर चकला के नजदीक लकड़ी चोरों को घेर लिया। इसी दौरान एक व्यक्ति की बाइक वहां खड़े पोल से टकरा गई आनन फानन में अन्य लोग भी वहां इकट्ठा हो गए और वनकर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे। आरोप है कि हाथापाई में वनकर्मियों की बेल्ट का हुक भी टूट गया और आरोपियों ने वनकर्मियों की बाइक की चाबी भी निकाल ली। आ...