चतरा, जून 3 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित पहरा गांव के जगरनाथ साव के घर के समीप विद्युत पोल पिछले दो वर्ष से लकड़ी के खंभे के सहारे लटका हुआ है। वैसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत पोल को दुरुस्त करने की मांग विभाग से कई बार किया गया। परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला। पिछले करीब दो वर्ष से विद्युत पोल लकड़ी के खंभा के सहारे लटका हुआ है। बरसात मौसम के पहले विद्युत पोल को ठीक नहीं किया गया तो जगरनाथ साव व ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ सका है। पंचायत के मुखिया बेबी देवी,पंचायत समिति सदस्य लालो साव व ग्रामीणों ने झुके हुए पोल को दुरुस्त करने की मांग विद्युत विभाग से किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...