गोरखपुर, मार्च 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत गगड़ा में साखू का पेड़ काटकर पिकअप पर लादकर भाग रहे लकड़ी चोरों का पीछा करने वाले तीन युवकों पर लकड़ी चोरों ने फायर कर किया। तस्करों ने पीछा कर रहे युवकों को कुचलकर मारने का भी प्रयास किया। इस दौरान लकड़ी तस्करों की पिकअप डुमरी खास के बसन्त टोला में कबूतरी महाविद्यालय के पास एक पेड़ से टकराकर पलट गई। लकड़ी चोर पिकअप छोड़कर वहां से फरार हो गए। मुकामी पुलिस ने पिकअप व लकड़ी को अपने कब्जे में लिया।गगड़ा निवासी जयसिंह ने पुलिस को बताया कि 1 मार्च की भोर में लगभग 3 बजे उनका पुत्र समीर सिंह, भतीजा विश्वजीत सिंह और भांजा अंशु गोरखपुर से घर स्कूटी से आ रहे थे। उन्होंने देखा कि गांव के समीप पिकअप पर सात लोग साखू का लाद चुके थे। उनको देखते ही चार लकड़ी चोर इधर उधर हो गए। जबक...