फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 30 -- फर्रुखाबाद । गंगा नदी का जलस्तर कम नही हो रहा है। इससे ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ी हुयी हैं। लकड़ी, कंडा के भीग जाने से खाना पकाना भी मुश्किल हो रहा है। कटी सड़क से जान जोखिम में डालकर ग्रामीण निकल रहे हैं। हर समय अनहोनी का डर बना रहता है। बीस दिन बीत चुके हैं। गंगा नदी का रौद्र रूप कम नही हो रहा है। इससे शमसाबाद और अमृतपुर क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ के चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। शमसाबाद क्षेत्र के कटरी तौफीक झौआ, रूपपुर मंगलीपुर, वाजीदपुर, समेचीपुार चितार, बांसवखेड़ा, शरीफपुर छिछनी आदि गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। कई परिवार छतों पर खाना बनाने को मजबूर हो रहे हैं।लकड़ी, कंडे के भीगने से ईंधन का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है। शरीफपुर छिछनी से शाहपुर के बीच पुलिया पर बाढ़ का पानी भराहुआ है।ऐसे में लोग ट...