महोबा, दिसम्बर 22 -- खन्ना,संवाददाता। जंगली जानवर लकड़बग्घा की चहलकदमी से ग्रामीण परेशान है। खेतों में लकड़बग्घा को देख ग्रामीण खासी दशहत में है। किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर लकडबग्घा के रेस्क्यू कराने की मांग उठाई है। वन विभाग ने रेस्क्यू करने के लिए टीम को भेजा है। घंटों मशक्कत के बाद भी टीम रेस्क्यू नहीं कर सके। खन्ना थाना क्षेत्र के सिरसी कलां गांव में इन दिनों लकड़बग्घा खेतों में चहलकदमी कर रहा है। रविवार को सिरसी कला और कहरा के बीच सड़क पर लकड़बग्घा दिखा तो खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। एकजुट हुए किसान लाठियां लेकर पहुंचें जिन्हें देखकर जंगली जानवर मौके से भाग गया। सोमवार को एक बार फिर सड़क पार करते हुए लकड़बग्घा दिखा जिसे देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीम रेस्क्यू ...