रुडकी, सितम्बर 5 -- जम्मू कश्मीर में आई आपदा के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी वजह से रेलवे ने हरिद्वार, रुड़की और लक्सर होकर जम्मूतवी या श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा आने जाने वाली 12 ट्रेनों को 15 अक्तूबर तक दोनों तरफ से रद कर दिया है। जम्मू कश्मीर में बारिश और भूस्खलन की वजह से आपदा आई हुई है। इसका असर जम्मूतवी की ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है। तीन हफ्ते से इस रूट की कई गाड़ियां रद की जा रही है। इसके चलते अब रेलवे ने लक्सर रूट से जम्मूतवी तथा श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा आने जाने वाली 12 ट्रेनों को 15 अक्तूबर तक रद कर दिया है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि लक्सर रूट की एक स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी-छपरा-जम्मूतवी, स्पेशल एक्सप्रेस आठ व 15 सितंबर में और दूसरी ...