रुडकी, नवम्बर 20 -- नगर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। गुरुवार को नगर पालिका ने मुनादी कराकर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी जारी की और 24 घंटे के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निर्धारित समय में अतिक्रमण न हटाने पर शुक्रवार से प्रशासन खुद कार्रवाई करते हुए सामान जब्त करेगा। लक्सर कस्बे में मेन बाजार, हरिद्वार रोड और गोवर्धनपुर रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मेन बाजार में दुकानदार अपना सामान काफी बाहर तक फैलाए रखते हैं, जिसके कारण दिन में चौपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इससे रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। फ्लाईओवर के नीचे भी सैकड़ों ठेला, रेहड़ी और फड़ लगाने वालों ने स्थायी कब्जे कर रखे हैं। कुछ निजी और व्याव...