रुडकी, नवम्बर 12 -- ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को देहात क्षेत्र में चेकिंग की। इस दौरान जसोद्दरपुर निवासी जाकिर, तस्लीम, इकबाल, इरफान, नवाब तथा मोमिन के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद टीम ने प्रतापपुर गांव में बॉबी, अंतराम, राजवीर,रवि, राहुल, शेर सिंह, मिंटू व मोनू, ओमपाल, सोनू, धर्म सिंह, दीपक और सलेमपुर बक्काल में इश्तियाक, इलियास और फुरकान के घर भी बिजली की चोरी पकड़ी गई। सभी 21 लोगों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम में विजिलेंस के एई धनंजय कुमार, रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, उपनिरीक्षक संजीव त्यागी, एसडीओ सचिन सचदेवा, अमीचंद, जेई मनोज कुमार सैनी, राधेश्याम, संदीप कुमार, लाइन स्टाफ के बुधसिंह, तस्लीम, अतुल कुमार, सलमान अली, सुरेश कुमार, इरशाद, आस मौहम्मद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्द...