रुडकी, अक्टूबर 3 -- ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर में पुरकाजी हाईवे स्थित एक निजी स्कूल के ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। स्कूल प्रबंधन ने इस लाइन को स्थानांतरित करने के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को इस लाइन का रूट बदला गया, जिससे दक्षिणी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति लगभग सुबह से शाम तक बाधित रही। ईई ने बताया कि लाइन शिफ्टिंग एक सावधानीपूर्वक नियामक प्रक्रिया है, जिसे सुरक्षा कारणों से अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती की सूचना पहले ही दी गई थी ताकि उपभोक्ता वैकल्पिक इंतजाम कर सकें। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना तो दी गई थी लेकिन लगातार 9 घंटे बिजली न रहने से दैनिक जीवन, व्यापार और पढ़ाई प्रभावित हुई। स्थानीय व्यापारी संजय शर्मा, राकेश कुमार, निखिल चौधरी और अनिरुद्ध सिंह ने ब...