रुडकी, अप्रैल 22 -- पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा है कि आने वाले समय में लक्सर में सिडकुल स्थापना का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसके लिए उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है। यब बात मंगलवार को खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन ने रुड़की स्थित अपने कैंप आवास पर एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि गोवर्धनपुर पंचायत के राजपुरा मजरे में सिडकुल की स्थापना के लिए पिछले कई सालों से वह संघर्ष कर रहे थे। अब जाकर भाजपा सरकार ने हरी झंडी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...