रुडकी, अक्टूबर 1 -- नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को लक्सर नगर और देहात क्षेत्रों में महानवमी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों और पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जो देर शाम तक बनी रही। भक्तों ने मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। नगर के प्रमुख दुर्गा मंदिरों और भव्य पंडालों में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। लक्सर मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में तड़के 5 बजे से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। मंदिर के पुजारी रामनाथ शर्मा ने बताया कि मां सिद्धिदात्री को सिद्धियों की दात्री कहा जाता है। इनकी आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सोसायटी रोड स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में भी दिनभर भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा। समिति के अध्यक्ष संदीप डूबे और यजमान विजसी सिं...