रुडकी, अप्रैल 24 -- लक्सर के व्यापारियों ने गुरुवार को पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान प्रशिक्षण देकर आतंकियों को सीमा पार करा रहा है। महामंत्री राजेंद्र वर्मा ने कहा कि अब टेबल पर बैठकर बातचीत करने का समय निकल गया है। पहलगाम की घटना से देश भर में बच्चा-बच्चा व्यथित हुआ है। कहा कि अब भारत को सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी स्ट्राइक करनी होगी, जिससे कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...