रुडकी, अगस्त 20 -- मंगलवार की रात लक्सर कोतवाली के उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह लक्सर रुड़की हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि हाईवे पर डौसनी फ्लाईओवर से आगे यात्री प्रतीक्षालय के पास एक युवक बाइक लेकर खड़ा है। बताया कि उसके पास नशीली दवाई हो सकती है। इस पर दरोगा ने चेतक पुलिसकर्मी शूरवीर सिंह और रविन्द्र चौहान के साथ मौके पर दबिश दी तो आरोपी नईम निवासी सालियर, थाना गंगनहर, रुड़की अपनी बाइक समेत उनके हत्थे चढ़ गया। तलाशी में उसके पास से डाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड ट्रामाडोल नामक दवा के 24-24 कैप्सूल वाले 20 पत्ते मिले। दरोगा ने दवा के बाबत क्षेत्रीय औषधि निरीक्षक अनीता भारती से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह दवा नशे में प्रयोग होती है इसलिए शासन ने इसे प्रतिबंधित श्रेणी में रखा है। आरोपी ने पूछताछ में उसने बताया ...