रुडकी, अगस्त 8 -- लक्सर पुलिस ने बाइक चुराकर बेचने वाले गैंग के दो युवकों को अकबरपुर ऊद के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं। इनमें एक बाइक देहरादून से और बाकी की चार हरिद्वार जिले से ही चुराई गई थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया है। कोतवाल रौथाण ने बताया कि कलियर थाने के धनौरा निवासी अंकित पुत्र नेत्रपाल और इसी थाने के धनौरी निवासी प्रवण पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की कुल पांच बाइक मिली हैं। इनमें चार बाइक हरिद्वार के ही अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई थी जबकि एक बाइक देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...