रुडकी, सितम्बर 18 -- बारिश से लक्सर क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। क्षेत्र की सभी नदियां और नाले पहले से ही उफान पर हैं और बारिश के चलते इनका जलस्तर और तेजी से बढ़ा है। खेतों में पानी भरने के साथ-साथ कई ग्रामीण संपर्क मार्ग भी जलमग्न हो गए हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गंगा और सोलानी नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए प्रशासन ने लादपुर, जैनपुर, रणसूरा, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, मुबारिकपुर, मखियाली खुर्द, डौसनी, भोगपुर, बाड़ीटीप, बहादराबाद, गंगदासपुर, महाराजपुर कला, महाराजपुर खुर्द, कलसिया, डुमनपुरी, बालावाली, गिद्धावाली, माड़ाबेला, शेरपुर बेला, दल्लावाला, दाबकी खेड़ा, जोगावाला, नाईवाला, हस्तमौली, आलमपुरा समेत 30 से अधिक गांवों...