रुडकी, सितम्बर 26 -- सीएचसी परिसर में शनिवार को सरकार के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगेगा। सोमवार को ऐसा ही शिविर खानपुर सीएचसी में भी लगाया जाएगा। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सैयद रफी ने बताया कि शिविर में जनरल ओपीडी के अलावा मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम और ई-संजीवनी के सारे कार्य किए जाएंगे। प्रसव से संबंधित सारी जांच और टीकाकरण किया जाएगा। इसमें ब्लड शुगर, डायबिटीज और अन्य टेस्ट भी कराए जा सकते हैं। टीबी की पहचान के लिए स्क्रीनिंग भी होगी। बताया कि शिविर में मरीज को जरूरी दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...