हरिद्वार, जुलाई 19 -- कांवड़ मेले में डाक कांवड़ियों की भीड़ अब गांवों तक पहुंचने लगी है। शनिवार को लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर कांवड़ियों के वाहनों से जाम लग गया, जो मिस्सरपुर गांव तक पहुंच गया। हालत यह रही कि एक एंबुलेंस भी करीब एक घंटे तक जाम में फंसी रही। पुलिस और ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। इधर-उधर के रास्तों से हरिद्वार पहुंचने की कोशिश में कांवड़िए गांवों के रास्तों में फंस गए। हरिद्वार आ रहे डाक कांवड़ियों के वाहनों की कतार शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रही। बैरागी कैंप पार्किंग तक पहुंचने से पहले लकसर-हरिद्वार मार्ग पर जगजीतपुर से मिस्सरपुर गांव तक दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कांवड़ियों की गाड़ियों की लाइनें ही लाइनें दिखीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...