हरिद्वार, दिसम्बर 14 -- लक्सर-जगजीतपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड आ जाने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक हाथियों को देख चालकों ने अपने वाहन रोक दिए और सुरक्षित दूरी बनाए रखी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथियों का झुंड कुछ समय तक सड़क पर चहलकदमी करता रहा। लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए शोर मचाकर बाकी राहगीरों को सावधान किया। लोग सड़क किनारे खड़े होकर हाथियों के लौटने का इंतजार करते रहे। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। हाथियों के सड़क से हटने के बाद यातायात सामान्य हो सका। हाथियों की इस चहलकदमी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राजाजी टाइगर रिजर्व और आसपास के वन क्षेत्रों से आबादी वाले इलाकों में हाथियों का आना अब आम होता जा रहा है।

हिंद...